संसद के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे से शुरू हुआ। लोकसभा में 11 बजे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वायनाड से सांसद के रूप में शपथ ली। उनकी शपथ के कुछ देर बाद ही दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक के लिए फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। सोमवार को सत्र की शुरुआत के बाद से दोनों सदनों में बार-बार स्थगन और विरोध देखने को मिल रहा है। विपक्षी सांसद अडानी घूसकांड, संभल हिंसा समेत अन्य मुद्दों पर बहस करना चाहते हैं लेकिन दोनों सदनों में चर्चा नहीं होने दी जा रही। मोदी सरकार मणिपुर की तरह अडानी और संभल पर भी चर्चा नहीं होने देना चाहती, यह तीसरे दिन भी साफ हो गया।