गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में जांच एजेंसी ईडी के दुरुपयोग के मुद्दे पर हंगामा हुआ। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय एजेंसियों ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर नारेबाजी की और इसके बाद इसे लेकर दोनों ही सदनों में हंगामे का माहौल रहा। लगातार हंगामे के बाद दोनों सदनों को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।