संसद के मानसून सत्र में सोमवार का दिन भी हंगामे के नाम रहा और शोर-शराबे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले कई बार और उसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। दोनों सदनों में सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने कृषि क़ानूनों और पेगासस जासूसी के मामले को उठाया और शोर-शराबा होने लगा।