कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके इस्तीफ़े को लेकर बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की दिल्ली दौड़ तेज़ हो गई है। इस्तीफ़े का एलान करते वक़्त येदियुरप्पा भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं। इस्तीफ़े के एलान के बाद येदियुरप्पा राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल थावर चंद गहलोत को इस्तीफ़ा सौंप दिया। जिसे राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया।
येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफ़ा, नए सीएम के नाम पर मंथन तेज़
- कर्नाटक
- |
- 27 Jul, 2021
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके इस्तीफ़े को लेकर बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच, मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की दिल्ली दौड़ तेज़ हो गई है।

बीएस येदियुरप्पा ने कुछ दिन पहले दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। इसके बाद वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिले थे।
इन मुलाक़ातों के बाद मीडिया में ऐसी चर्चा जोरों से थी कि येदियुरप्पा अपने पद से इस्तीफ़ा देंगे और बीजेपी हाईकमान नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने में जुटा है और आख़िरकार उन्होंने इस्तीफ़ा दे ही दिया।