तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष वी. पी. मलिक ने कहा है कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना को पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर पर क़ब्ज़ा कर लेने की अनुमति मिलनी चाहिए थी।
वी. पी. मलिक : कारगिल के दौरान पीओके पर क़ब्ज़ा की इज़ाज़त मिलनी चाहिए थी
- देश
- |
- 26 Jul, 2021
तत्कालीन थल सेना अध्यक्ष वी. पी. मलिक ने कहा है कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना को पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर पर क़ब्ज़ा कर लेने की अनुमति मिलनी चाहिए थी।

उन्होंने कारगिल विजय दिवस के मौके पर 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' से बात करते हुए यह कहा है। 22 साल पहले यानी 1999 को पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में घुसपैठ कर चुपके से ऊँची चोटियों पर क़ब्ज़ा कर लिया था, जहाँ से उसे हटाने के लिए भारतीय सेना को कार्रवाई करनी पड़ी थी। इसमें दोनों ही सेनाओं के लोग मारे गए थे।
जनरल वी. पी. मलिक उस समय थल सेना प्रमुख थे और केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार थी, जिसके प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।