केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा जंतर-मंतर पर चलाई जा रही किसान संसद जारी है। सोमवार का दिन किसान संसद में इसलिए अहम है क्योंकि इस दिन इसमें भाग लेने के लिए महिलाएं जंतर-मंतर पर पहुंची हैं। किसानों की यह संसद 13 अगस्त तक चलेगी। सोमवार को ही किसानों के आंदोलन को 8 माह का वक़्त भी पूरा हो चुका है।