संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के मुद्दे पर संसद शुरू होते ही जबरस्त हंगामा हुआ। अपनी नोटिसों पर चर्चा कराने की मांग को लेकर काले कपड़े पहने कांग्रेस सांसदों ने पहले नारेबाजी को तो स्पीकर ने चर्चा कराने से मना कर दिया। इस पर कुछ कांग्रेस सांसदों ने आसन पर कागजात फेंके। स्पीकर ओम बिड़ला ने कुछ सेकंड बाद ही शाम 4 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। ऐसा ही नजारा राज्यसभा में था। वहां भी सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सरकार आज कई बिल पास कराने की फिराक में थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।