संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा हुआ और इसके बाद दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने कहा कि उन्हें सोमवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में नहीं बुलाया गया।
संसद के दोनों सदनों में फिर हंगामा, 2 बजे तक के लिए स्थगित
- देश
- |
- 21 Dec, 2021
संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा हुआ और इसके बाद दोनों सदनों को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

उधर, लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने बिना चर्चा के ही चुनाव सुधार विधेयक सदन में पास करा दिया और ऐसा करके लोकतंत्र का मजाक बनाया गया है। इस मुद्दे पर शोर-शराबा होने के बाद लोकसभा को भी 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर सरकार का रूख़ बेहद सख़्त रहा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि निलंबित सांसदों को अपने किए पर पछतावा होना चाहिए।