आख़िरकार मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को जाना पड़ा। ‘आख़िरकार’ इसलिए कि परमबीर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग, कोशिश और इस बाबत अभियान लंबे समय से चलते रहे थे- राजनीतिक रूप से भी और मीडिया की ओर से भी। मुंबई पुलिस की साख बचाने का कवच पहनकर परमबीर ने बिहार पुलिस से भी दो-दो हाथ किए जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच करने आई टीम को ही क्वारंटीन कर डाला।