आख़िरकार मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को जाना पड़ा। ‘आख़िरकार’ इसलिए कि परमबीर सिंह को उनके पद से हटाने की मांग, कोशिश और इस बाबत अभियान लंबे समय से चलते रहे थे- राजनीतिक रूप से भी और मीडिया की ओर से भी। मुंबई पुलिस की साख बचाने का कवच पहनकर परमबीर ने बिहार पुलिस से भी दो-दो हाथ किए जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच करने आई टीम को ही क्वारंटीन कर डाला।
मुकेश अंबानी केस में बलि चढ़ गये परमबीर?
- देश
- |
- |
- 18 Mar, 2021

आख़िरकार मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को जाना पड़ा। बात सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी की थी। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर 25 फ़रवरी को विस्फोटक लदे स्कॉर्पियो को खड़ा कर जाने की घटना कोई छोटी-मोटी घटना नहीं थी।
टीआरपी घोटाला, अन्वय नाईक मर्डर केस जैसे मामलों में परमबीर सिंह और मीडिया टाइकून अर्णब गोस्वामी आमने-सामने दिखे, मगर राष्ट्रपति पदक प्राप्त परमबीर पर कभी कोई हावी नहीं हो सका। इस बार ऐसा क्या हुआ कि उद्धव सरकार ने परमबीर पर ही कार्रवाई की तलवार चला दी?