कोरोना कहर का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। कोरोना को मार भगाने वाली वैक्सीन ले आने के दावों के बीच यह दूसरा दौर आया है। जनता दवाई पर पूरा विश्वास करती रही है चाहे वह वैक्सीन हो या फिर दवा के नाम पर रामदेव का दावा। तभी तो 16 जनवरी से 17 मार्च के बीच 3 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन ले चुके हैं मगर, आरोप जनता पर ही है कि वह ढिलाई कर रही है।
कोरोना कहर का दूसरा दौर: किसने ढिलाई की?
- देश
- |
- |
- 20 Mar, 2021

कोरोना कहर का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। कोरोना को मार भगाने वाली वैक्सीन ले आने के दावों के बीच यह दूसरा दौर आया है।
पीएम मोदी ने कोरोना के दूसरे कहर से निपटने के लिए ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का जो मंत्र दिया है उसमें दवा देने का श्रेय सरकार के लिए है तो ढिलाई की तोहमत जनता पर। प्रश्न यह है कि ढिलाई किसने की?