कोरोना संक्रमण से पिछले साल जब देश में तबाही मची थी तब भी भारतीय अमीरों की संपत्ति दोगुनी हो रही थी। पिछले साल ही देश में 40 नये अरबपति बने और इसके साथ कुल 142 अरबपति हो गए। लेकिन इसके साथ ही क़रीब 84 फ़ीसदी भारतीय परिवारों की आय कम हो गई। यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है।