कोरोना संक्रमण से पिछले साल जब देश में तबाही मची थी तब भी भारतीय अमीरों की संपत्ति दोगुनी हो रही थी। पिछले साल ही देश में 40 नये अरबपति बने और इसके साथ कुल 142 अरबपति हो गए। लेकिन इसके साथ ही क़रीब 84 फ़ीसदी भारतीय परिवारों की आय कम हो गई। यह रिपोर्ट ऑक्सफैम ने जारी की है।
'कोरोना' में भी अमीरों की संपत्ति दोगुनी हुई, 84% परिवारों की आय घटी: ऑक्सफैम
- देश
- |
- |
- 17 Jan, 2022
कोरोना काल में अमीरों की संपत्ति जहाँ बेतहाशा बढ़ रही थी वहीं ग़रीबों की आय भी घट क्यों रही थी? कोरोना ज़िम्मेदार नहीं। जानिए, ऑक्सफैम ने किसे ज़िम्मेदार बताया।

पिछले साल कोरोना की वजह से भारत में हालात बेहद ख़राब थे। अस्पताल कोरोना मरीज़ों से भरे हुए थे। श्मशान और कब्रिस्तान में लाशों की कतारें लगी थीं। और अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर एक तिमाही में तो रिकॉर्ड क़रीब -24 फ़ीसदी तक नकारात्मक हो गई थी।