राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा तूल पकड़ गया है। विपक्ष ने इसे सरकार की तानाशाही बताया है तो सरकार अपने रूख़ पर अड़ी है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। इस वजह से दोनों सदनों में कार्यवाही को कई बार और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। उधर, विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में कई दलों के सांसद शामिल रहे।
सांसदों का निलंबन: संसद के दोनों सदनों में हुआ हंगामा, कामकाज बाधित
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। मॉनसून सत्र में कृषि क़ानूनों को लेकर शोरगुल हुआ था तो इस बार सांसदों के निलंबन का मुद्दा गर्म है।

लोकसभा में इस मुद्दे के अलावा विपक्षी सांसदों ने एमएसपी पर बिल लाए जाने की मांग की और किसानों के मुद्दों को लेकर नारेबाज़ी भी की।