राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है। बुधवार को भी इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाज़ी की और निलंबन रद्द करने की मांग की। इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर मंगलवार शाम को विपक्षी नेताओं की एक बैठक भी हुई थी।