राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है। बुधवार को भी इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाज़ी की और निलंबन रद्द करने की मांग की। इस मुद्दे पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर मंगलवार शाम को विपक्षी नेताओं की एक बैठक भी हुई थी।
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर राज्यसभा में फिर हंगामा, नारेबाज़ी
- देश
- |
- 15 Dec, 2021
राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया है। बुधवार को भी इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सांसदों ने सदन में नारेबाज़ी की और निलंबन रद्द करने की मांग की।

विपक्षी सांसदों ने सदन में वी वांट जस्टिस के नारे लगाए और लगातार नारेबाज़ी के कारण सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित करना पड़ा।
मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में नारेबाज़ी की थी और गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला था। इस मुद्दे पर हर दिन सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है।