मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की और उन्होंने ही विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रस्ताव पेश किया। पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि चर्चा की शुरुआत राहुल गांधी करेंगे। इस बीच जब चर्चा की शुरुआत गौरव गोगोई ने की तो संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आपत्ति जताई और कहा क‍ि हम तो राहुल गांधी का भाषण सुनने बैठे हैं, वो कहाँ हैं। हालाँकि संसद में राहुल गांधी भी मौजूद थे। दिनभर चर्चा के बाद लोकसभा बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जानिए, लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर किसने क्या कहा...