कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले भारत में ही नहीं हुए हैं, बल्कि मेक्सिको, पाकिस्तान और फिलिपींस जैसे देशों में भी हुए हैं। मेक्सिकों में नर्सों पर ऐसे 21 बार हमले हुए। एक नर्स को सार्वजनिक वाहन में जाने से मना कर दिया गया। सड़क से जा रही एक नर्स पर क्लोरिक फेंक दिया गया। अब कई नर्स अपना यूनिफॉर्म पहनने से डरने लगी हैं। नर्सों को मीडिया के माध्यम से हमलावरों से अपील करनी पड़ी कि वे लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं और उनकी हिफाजत की जाए।