कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले भारत में ही नहीं हुए हैं, बल्कि मेक्सिको, पाकिस्तान और फिलिपींस जैसे देशों में भी हुए हैं। मेक्सिकों में नर्सों पर ऐसे 21 बार हमले हुए। एक नर्स को सार्वजनिक वाहन में जाने से मना कर दिया गया। सड़क से जा रही एक नर्स पर क्लोरिक फेंक दिया गया। अब कई नर्स अपना यूनिफॉर्म पहनने से डरने लगी हैं। नर्सों को मीडिया के माध्यम से हमलावरों से अपील करनी पड़ी कि वे लोगों की जान बचाने के लिए काम कर रहे हैं और उनकी हिफाजत की जाए।
डॉक्टरों पर हमले भारत में ही नहीं, मेक्सिको में तो यूनिफ़ॉर्म पहनने से भी डर रही हैं नर्स
- देश
- |
- 28 Apr, 2020
कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले नर्स, डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ऐसी दिक्कतें आ रही हैं। हमले क्यों हो रहे हैं, सामाजिक बहिष्कार क्यों हो रहा है?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको के सामाजिक सुरक्षा संस्थान में नर्सिंग कार्यक्रम की प्रमुख फ़ैबियाना ज़ेपेडा एरियस ने हमलावरों को संबोधित करते हुए कहा कि 'हम आपकी ज़िंदगियाँ बचा सकते हैं। कृपया आपकी देखभाल करने में हमारा सहयोग करें। और इसके लिए आपको हमारी देखभाल करने की ज़रूरत है।'
तो नर्स जिन लोगों की ज़िंदगियाँ बचाने में जुटे हैं वही लोग आख़िर उन्हें निशाना क्यों बना रहे हैं? कहा जा रहा है कि हमलावर उनपर यह आरोप लगाते हुए हमले किए कि वे कोरोना फैला रहे थे।