अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को कहा है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा कि 'रोलबैक का कोई सवाल ही नहीं है।' डोभाल ने कहा कि इस योजना को एक नज़रिए से देखा जाना चाहिए न कि एक अलग-थलग योजना के रूप में।