महाराष्ट्र संकट पर कांग्रेस ने कहा है कि वो पूरी तरह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है जो मुंबई जा रहे हैं और वहां कांग्रेस विधायकों के संपर्क में रहेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों को एक जगह रखा जा रहा है। शाम 5ः30 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
पटोले ने मंगलवार को कहा, बीजेपी अपनी ताकत का दुरुपयोग करती है ... बीजेपी ने दावा किया कि शिवसेना और कांग्रेस विधायकों के क्रॉस वोटिंग ने उसे हाल के एमएलसी चुनावों में अप्रत्याशित रूप से 10 में से पांच सीटें जीतने में मदद की।
कांग्रेस ने अपने विधायकों को मुंबई में जमा करना शुरू कर दिया है, ताकि उनमें से कोई बीजेपी या शिवसेना के बागी गुट से न मिल जाए। इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों की निष्ठा दांव पर रही है। एमएलसी चुनाव में भी यही दिखाई दिया था।
अपनी राय बतायें