यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा है कि नवंबर 2021 में शुरू हुए किसान आंदोलन में उत्तर प्रदेश में किसी भी किसान की मौत नहीं हुई। सीएम योगी के इस जवाब के बाद लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत की घटना सदन में बैठे विधायकों को याद आ गई। लखीमपुरी खीरी में किसानों को कथित तौर पर जीप से कुचलकर मारने के आरोप में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा जेल में है।
यूपी में आंदोलन के दौरान किसी किसान की मौत नहीं हुईः योगी, क्या सच में?
- देश
- |
- |
- 25 May, 2022
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य विधानसभा में कहा कि यूपी में किसान आंदोलन के दौरान किसी किसान की मौत नहीं हुई है। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान यूपी के लखीमपुर खीरी में जो हुआ, उसे पूरी दुनिया जानती है। लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचलकर मार डालने की घटना अक्टूबर 2021 की है। उस समय यूपी से लेकर केंद्र की सत्ता में बीजेपी की ही सरकार थी।
