केंद्रीय जांच एजेंसी ने डॉक्टरों के कमरे सील कर दिए हैं और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए है। डॉक्टरों की हिरासत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र चुराने के आरोप में दो और लोगों को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद हुई है। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई है, जिन्हें क्रमशः बिहार के पटना और झारखंड के हज़ारीबाग़ से गिरफ्तार किया गया।
पंकज कुमार पेपर लीक माफिया का हिस्सा है और उसने कथित तौर पर राजू की मदद से एनईईटी-यूजी प्रश्न पत्र चुराए थे। अधिकारियों ने बताया कि पटना की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पंकज कुमार को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया, जबकि राजू को 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बिहार के इस मामले के सरगना रॉकी उर्फ राकेश रंजन समेत 13 अन्य आरोपी अब उसकी हिरासत में हैं।
सुप्रीम कोर्ट आज विवादों में घिरे मेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 11 जुलाई को पिछली सुनवाई में, शीर्ष अदालत ने उन याचिकाओं की सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिनमें परीक्षा रद्द करने, दोबारा परीक्षा देने और एनईईटी-यूजी 2024 के संचालन में कथित अनियमितता की जांच की मांग शामिल थी।
8 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि NEET-UG 2024 की पवित्रता का "उल्लंघन" हुआ है। यह कहते हुए कि अगर पूरी प्रक्रिया प्रभावित होती है तो दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है। अदालत ने एनटीए और सीबीआई से कथित पेपर लीक के समय और तरीके सहित विवरण मांगा था। अदालत ने याचिकाकर्ताओं द्वारा दावा की गई अनियमितताओं की सीमा को समझने के लिए गलत काम करने वालों की संख्या के बारे में भी जानकारी मांगी।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ गुरुवार को नीट-यूजी विवाद के संबंध में 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है।
अपनी राय बतायें