मुंबई पुलिस ने कहा कि नौसेना अग्निवीर के रूप में प्रशिक्षण ले रही 20 वर्षीय युवती मंगलवार को मुंबई के मलाड पश्चिम में आईएनएस हमला (INS Hamla) में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई। पुलिस ने फिलहाल खुदकुशी बताया है लेकिन गंभीरता से जांच कर रह है। हाल ही में अलग-अलग स्थानों पर अग्निवीरों की खुदकुशी की खबरें आई थीं लेकिन इनमें आपस में कोई समानता नहीं है।
नेवी अग्निवीर युवती मुंबई में मृत पाई गई, अभी ट्रेनिंग पर थी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अग्निवीर ट्रेनिंग के लिए आई यह युवती केरल की थी। एक पखवाड़े पहले मुंबई आई थी और कम से कम 20 अन्य युवतियों के साथ नेवी हॉस्टल में रह रही थी। हाल ही में कई अग्निवीरों की खुदकुशी की खबरें आई थीं, लेकिन उनमें आपस में कोई समानता नहीं है।
