दिल्ली के बवाना में एक मुसलिम युवक को कोरोना वायरस फैलाने की साज़िश रचने की अफवाह के कारण जमकर पीटा गया। युवक का नाम दिलशाद अली उर्फ महबूब है और वह बवाना के हरेवली गांव का रहने वाला है। पहले कुछ मीडिया वेबसाइट्स ने यह ख़बर चलाई कि महबूब की मौत हो गई है लेकिन पुलिस ने अंग्रेजी अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया है कि महबूब जीवित है और उसका इलाज चल रहा है।