भारत में आज मंगलवार 25 सितंबर को मुस्लिम प्रधानमंत्री ट्रेंड कर रहा है। जानते हैं क्यों, दरअसल ब्रिटेन में ऋषि सुनाक के प्रधानमंत्री बनने से इसका सीधा संबंध है। ब्रिटिश म्यूजियम के अध्यक्ष जॉर्ज ओसबोर्न ने एक ट्वीट किया, जिसमें पहले किसी  ब्रिटिश एशियाई के पीएम बनने पर जश्न मनाने और ब्रिटेन पर गर्व करने की बात लिखी, जहां ऐसा संभव हो सका। इस पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जॉर्ज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा - अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हम सभी को यह मानना पड़ेगा कि ब्रिटिश लोगों ने दुनिया में कुछ बहुत ही दुर्लभ काम किया है। अपने सबसे पावरफुल दफ्तर में ब्रिटेन के अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को मौका दिया। हम भारतीय ऋषि सुनाक के लिए जश्न मनाएं। लेकिन आइए ईमानदारी से सवाल करें - क्या यहां हो सकता है।