संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हमारे आदर्श ऐसे मुसलमान होने चाहिए जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इसलाम कभी आक्रमण के जरिये आया लेकिन हमारा नाता उससे नहीं है।
विजयादशमी: भागवत ने मुसलिम देशभक्तों का किया जिक्र
- देश
- |
- |
- 15 Oct, 2021
मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में विजयादशमी के उत्सव के मौक़े पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया।

भागवत ने बारामुला में कबाइलियों के आक्रमण के आगे न झुकते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले मकबूल शेरवानी, सेना में रहकर देश के लिए शहीद होने वाले ब्रिगेडियर उस्मान से लेकर अब्दुल हमीद, हसन खां मेवाती, हाकिम खां सूरी, खुदाबख्श, अशफाक उल्ला खां जैसे क्रांतिकारी मुसलिमों का जिक्र किया।
भागवत शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विजयादशमी के उत्सव के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे।