दिल्ली के बाहर सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल के मुख्य मंच के पास ही शुक्रवार सुबह एक शव मिला। उसकी बायीं कलाई कटी हुई थी। शव पुलिस बैरिकेड्स से बंधा हुआ था। शव को देखने से लगता है कि उस शख्स की बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है।
सिंघु बॉर्डर: किसान प्रदर्शन स्थल पर हाथ कटा, बैरिकेड्स से लटकता शव मिला
- देश
- |
- 15 Oct, 2021
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स के शव लटके मिलने पर पुलिस ने क्यों अफ़वाहों को लेकर आगाह किया है कहा है कि वे इस मामले में आए वीडियो की जाँच करेंगे?

घटना को लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह उन वीडियो की जाँच करेगी। पुलिस ने अफवाहों को लेकर भी आगाह किया है। साफ़ है कि जब तक पुलिस की जाँच सामने नहीं आ जाती है तब तक उस घटना को लेकर अफवाहें फैलने और इसके आधार पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाने की आशंका पुलिस को भी है।