भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा। यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और तख्तापलट की अफवाहें जोरों पर हैं। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है। हसीना के भारत में शरण लेने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है।
पीएम मोदी ने यूनुस को पत्र लिखा, क्या बांग्लादेश से संबंध सुधारना चाहता है भारत
- देश
- |
- |
- 27 Mar, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के नेता मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत-बांग्लादेश संबंधों में स्थिरता पर जोर दिया है। हालांकि तमाम मुद्दों को लेकर भारत-बांग्लादेश संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। बांग्लादेश में तमाम अफवाहों के बीच मोदी का पत्र क्या भारत के संबंधों को सुधारने के इरादे का संकेत देता है। जानिएः
