भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा। यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और तख्तापलट की अफवाहें जोरों पर हैं। पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है। हसीना के भारत में शरण लेने और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरों ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है।