कुणाल कामरा को अपनी कॉमेडी की न जाने क्या-क्या कीमत चुकानी पड़ेगी? शोर-शराबे, हो-हंगामे, तोड़-फोड़, पुलिस की नोटिस, शिवसेना शिंदे ग्रुप की खतरनाक धमकियों के बाद अब म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ ने कामरा के वीडियो पर स्ट्राइक भेजा है। इसकी वजह से कुणाल कमरा को पैसों का नुक़सान भी हो सकता है।
कुणाल कामरा के वीडियो पर T-Series की स्ट्राइक! क्या उड़ जाएंगे लाखों रुपये?
- देश
- |
- |
- 27 Mar, 2025
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपने चर्चित वीडियो 'नया भारत' पर टी-सीरीज़ से कॉपीराइट स्ट्राइक का सामना करना पड़ रहा है, जिससे 'सुपर थैंक्स' डोनेशन से वित्तीय नुकसान की आशंका बढ़ गई है। कुणाल को परेशान करने की कोई कोशिश सरकार छोड़ नहीं रही है। उन्हें फिर से नोटिस भेजा गया है। जानिए ताजा घटनाक्रमः
