कुणाल कामरा को अपनी कॉमेडी की न जाने क्या-क्या कीमत चुकानी पड़ेगी? शोर-शराबे, हो-हंगामे, तोड़-फोड़, पुलिस की नोटिस, शिवसेना शिंदे ग्रुप की खतरनाक धमकियों के बाद अब म्यूज़िक कंपनी टी-सीरीज़ ने कामरा के वीडियो पर स्ट्राइक भेजा है। इसकी वजह से कुणाल कमरा को पैसों का नुक़सान भी हो सकता है।