प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 2012 में कहा था कि 'मैं उस दिन का इंतज़ार कर रहा हूँ जब अमेरिकी भारतीय वीजा के लिए कतार में खड़े होंगे।' इसके दो साल बाद ही वह प्रधानमंत्री बन गए और 2014 से लगातार वह इस पद पर हैं। लेकिन इन वर्षों के बाद अब रिपोर्ट यह आई है कि भारत से पिछले तीन वर्षों में 3.9 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है। इसमें से सबसे ज़्यादा भारतीय अमेरिका में बसे। तो सवाल है कि ऐसा क्या हुआ कि सपना अमेरिकी लोगों को भारत में आकर्षित करने का था लेकिन उलटे भारतीय ही अमेरिकी वीजा के लिए कतार में खड़े हैं?