प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा जाता है कि वे अपने फ़ैसलों को कभी वापस नहीं लेते। बीजेपी के नेताओं और समर्थकों ने उनकी छवि ऐसे शख़्स की गढ़ी है जो कभी दबाव के आगे नहीं झुकते लेकिन आज उन्हें भी झुकना पड़ा है।
किसानों, विपक्ष के भारी दबाव के आगे झुकने को मज़बूर हुई मोदी सरकार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह के हालात बन गए थे, उससे बीजेपी और मोदी सरकार की मुश्किलें बहुत ज़्यादा बढ़ गई थीं।

मोदी ने शुक्रवार को जैसे ही कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने का एलान किया तो यही बात लोगों की जुबान पर थी। लेकिन बीते एक साल में जिस तरह पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के किसानों ने दिल्ली के बॉर्डर्स पर खूंटा गाड़ दिया था उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लगने लगा था कि उन्हें किसानों की मांग माननी ही पड़ेगी।