भाजपा और अजीत पवार गुट वाली एनसीपी के बीच खिंचाव शुरू हो गया है। इस गुट को उम्मीद थी कि रविवार को मोदी मंत्रिमंडल में उनके सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन मोदी के दफ्तर से कहा गया कि राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार मिल सकता है। अजीत पवार गुट ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। देवेंद्र फडणवीस अब इस मुद्दे पर सफाई देते घूम रहे हैं। लेकिन महाराष्ट्र में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह घटनाक्रम राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है।
प्रफुल्ल पटेल नहीं बने मंत्रीः एनसीपी (अजीत पवार) और भाजपा में खटास
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी 3.0 के मंत्रिमंडल में एनसीपी (अजीत पवार) के प्रफुल्ल पटेल को जगह नहीं मिल सकी। इससे भाजपा और अजीत पवार गुट में थोड़ी खटास भी आ गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि प्रफुल्ल पटेल को बाद में एडजस्ट किया जाएगा। महाराष्ट्र में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं।
