जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भाजपा यानी मोदी-शाह को नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश है। पिछले दो कार्यकाल में राष्ट्रीय अध्यक्षों की नियुक्ति में पार्टी का एक सिस्टम रहा है। 2014 में जब तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री बने, तो उन्होंने अमित शाह को कमान सौंप दी। हालांकि यह कमान नरेंद्र मोदी के आग्रह पर ही सौंपी गई थी। 2019 में शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद जून 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वह जनवरी 2020 में मोदी-शाह के आशीर्वाद से पूर्णकालिक अध्यक्ष बने। इस साल जनवरी में अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था। लेकिन मोदी-शाह ने इस पर किसी की नियुक्ति नहीं की।