loader

छत्तीसगढ़ लिंचिंगः गौरक्षा दलों से पूछताछ के बावजूद पुलिस के पास सुराग नहीं

छत्तीसगढ़ में भैंस के दो कारोबारियों को गौरक्षा दलों ने घेर कर मार डाला। कारोबारियों का तीसरा साथी घायल है। कारोबारी यूपी के रहने वाले हैं और भैंस खरीदकर ट्रक में ले जा रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक वायरल वीडियो में घायल व्यक्ति की पहचान 23 साल के सद्दाम कुरेशी के रूप में हुई है। वीडियो में सद्दाम को कहते सुना जा सकता है कि 14-15 लोगों ने उन पर हमला किया था, उनमें से दो को पीट-पीटकर मार डाला गया और उनके शवों को नीचे फेंक दिया गया। क़ुरैशी ने कहा कि वह खुद को बचाने के लिए उसी पुल से कूद गया था। मारे गए लोगों की पहचान गुड्डू खान और चांद मियां खान के रूप में हुई है। 

द हिन्दू की खबर के मुताबिक रविवार तक पुलिस ने करीब 10 लोगों से पूछताछ की है। इनमें कुछ लोग गौरक्षा दल के भी हैं। लेकिन इन लोगों से पुलिस को कोई सुराह नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हमने उन लोगों से भी पूछताछ की है जो ट्रक का पीछा कर रहे थे, और उन लोगों से भी पूछताछ की है जो बाद में मौके पर पहुंचे। किसी ने अपराध स्वीकार नहीं किया है। लेकिन अब हम सभी से अलग-अलग पूछताछ करेंगे और उनके फोन कॉल रेकॉर्ड की भी जांच करेंगे।
ताजा ख़बरें
देश में मुस्लिमों की लिंचिंग की घटनाएं इधर बंद हो गई थीं। लेकिन अब भाजपा शासित राज्य छत्तीसगढ़ से इसकी फिर शुरुआत हो गई है। लेकिन इसके फिर से शुरू होने की जो वजहें हैं, वो बहुत साफ हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की रैलियों में मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला गया। हिन्दुओं को मुसलमानों का नाम लेकर डराया गया। समझा जाता है कि इन्हीं भाषणों की वजह से इस तरह की घटनाएं फिर शुरू हो गई हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि 15-20 गौरक्षकों को संदेह था कि ट्रक चालक गायों की तस्करी कर रहे थे और उन्होंने रायपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर महासमुंद-आरंग रोड पर पटेवा से ट्रक का पीछा किया। उन्होंने रात करीब 2-3 बजे के आसपास महानदी नदी पर एक पुल पर तीनों लोगों को रोकने के बाद उन पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर पुलिस पहुंची थी। हालांकि ये तथ्य बहुत अजीबोगरीब है कि गौरक्षक गाय और भैंस का फर्क नहीं जानते।
पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक घटनाओं की कड़ियां आपस में जोड़ नहीं पाई है। जब तक घटनाओं की कड़ियां नहीं जुड़ेंगी, तब तक मामले को सुलझाने में मदद नहीं मिलेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को कोई मदद नहीं मिली है। अब फोन कॉल रेकॉर्ड की जांच के बाद मामले में नई बातें सामने आ सकती हैं।
इस मामले में सद्दाम कुरैशी का बयान अहम है। वीडियो में तो उसका बयान मौजूद है। लेकिन पुलिस उससे पूछताछ करके और भी जानकारी हासिल करना चाहती है। लेकिन सद्दाम के वेंटीलेटर पर होने के कारण पुलिस सद्दाम का बयान नहीं ले पा रही है। सद्दाम का बयान महत्वपूर्ण है।
देश से और खबरें
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मारे गए लोगों में शामली के 35 वर्षीय गुड्डु खान और सहारनपुर के 23 वर्षीय चांद मिया खान थे। कुरैश चांद का चचेरा भाई है और वह भी सहारनपुर का रहने वाला है। क़ुरैशी और चांद के एक चचेरे भाई ने बताया कि क़ुरैशी ने लगभग 2 बजे फोन किया और बताया कि ट्रक को "रोका गया" और उन पर "हमला" किया जा रहा है। बाद में, कुरेशी ने लगभग 3 बजे फोन किया। वो चिल्ला रहा था कि उसका हाथ और पैर टूट गया है। वह गिड़गिड़ा रहा था, 'भैया पानी पिला दो एक घूंट। मारो मत बस पानी पिला दो।'' उसी फोन पर हमने कुछ लोगों को उससे यह पूछते हुए भी सुना, 'कहां से लाए हो...छोड़ेंगे नहीं'।" परिवार ने कथित तौर पर चांद के नंबर पर कॉल करने की कोशिश की। सुबह करीब 5 बजे कुछ पुलिस कर्मियों ने चंद का फोन उठाया और उन्हें उनकी मौत की जानकारी दी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें