केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कई अहम फ़ैसले लिए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसले लिए गए हैं। सरकार के मंत्री नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कैबिनेट के फ़ैसलों की जानकारी दी। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारे देश के एक्सपोर्ट में 48 फ़ीसदी योगदान एमएसएमई का है और देश भर में 6 करोड़ एमएसएमई काम कर रही हैं। गडकरी ने कहा, एमएसएमई इस वक़्त कठिन दौर से गुजर रही हैं। कमज़ोर एमएसएमई को चलाने के लिए फंड ऑफ़ फंड्स की राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।
20 हज़ार करोड़ का पैकेज स्वीकृत, 2 लाख एमएसएमई यूनिट को होगा फायदा: जावड़ेकर
- देश
- |
- |
- 1 Jun, 2020
केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज के तहत कई अहम फ़ैसले लिए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
