दुनिया में वैक्सीन की ज़रूरत का 60 फ़ीसदी पूरा करने वाला भारत महामारी के समय अपनी ही ज़रूरतों के लिए तरस गया। जब विश्व में 2.25 अरब लोग वैक्सीन ले चुके हैं तो भारत में यह संख्या 23 करोड़ है। यह आँकड़ा दुनिया में वैक्सीन ले चुके लोगों का 11 फ़ीसदी है जो महामारी में वैश्विक मौत में भारत की हिस्सेदारी 9.33 फ़ीसदी से थोड़ा बेहतर है। आख़िर वैक्सीन उत्पादन का महाबली कोरोना से लड़ाई के दंगल में क्यों फिसड्डी साबित हुआ? क्यों आँकड़ों के आईने में माना जा रहा है कि साल के अंत तक वैक्सीन उत्पादन में भारत वैश्विक उत्पादन का 12.5 फ़ीसदी ही उत्पादन कर रहा होगा?
मोदी सरकार की 10 बड़ी भूलें- वैक्सीन में ‘महाबली’ नहीं रहा भारत
- देश
- |
- |
- 9 Jun, 2021
आख़िर वैक्सीन उत्पादन का महाबली कोरोना से लड़ाई के दंगल में क्यों फिसड्डी साबित हुआ? मोदी सरकार ने कम से कम 10 ऐसी गंभीर भूलें की हैं जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा है।
मोदी सरकार ने कम से कम 10 ऐसी गंभीर भूलें की हैं जिसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ा है।