loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला

आगे

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

आगे

चुनावों से पहले खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ोतरी को मंजूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि धान (सामान्य) के लिए एमएसपी 2,183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह पिछले सीजन के 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से 7 फीसदी ज्यादा है। धान (ए ग्रेड) के लिए एमएसपी 2,203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल के 2,060 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है।

ताज़ा ख़बरें

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मूंग के लिए एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल के 7,755 रुपये प्रति क्विंटल से 803 रुपये अधिक है।

सोयाबीन, तिल, नाइगर बीज और कपास के लिए एमएसपी बढ़ाकर क्रमशः 4,600 रुपये प्रति क्विंटल, 8,635 रुपये प्रति क्विंटल, 7,734 रुपये प्रति क्विंटल और 6,620 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। लंबे रेशे वाली कपास के लिए एमएसपी बढ़ाकर 7,020 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

बयान में कहा गया है कि सरकार ने 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया जा सके। लेकिन सरकार का यह फ़ैसला तब आया है जब इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और एक साल के अंदर ही लोकसभा चुनाव भी होने वाले हैं। 
एमएसपी का मुद्दा किसानों के लिए बेहद अहम रहा है। इसको बढ़ाने के लिए किसान लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को हरियाणा में किसानों ने इस मुद्दे पर नेशनल हाईवे 44 पर जगह-जगह जाम लगा दिया था।

इस पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र के पास जबरदस्त लाठी चार्ज किया, जिसमें कई किसानों को चोटें लगी हैं। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कल खुद से संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि एनएच 44 देश की लाइफलाइन है, पंजाब-हरियाणा-हिमाचल-जम्मू कश्मीर का रास्ता इससे होकर निकलता है, इसलिए इस पर यातायात में कोई बाधा नहीं आए लेकिन भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग अंतिम हथियार के रूप में इस्तेमाल हो।

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने सूरजमुखी की फसल अब तक नहीं उठाए जाने और इस पर एमएसपी नहीं देने के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान काफी दिनों पहले दिया था। लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे को सुलझाने की कोई कोशिश नहीं की गई। इस पर किसान संगठन बीकेयू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में, सैकड़ों किसान महापंचायत करने के लिए कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एकत्र हुए थे।  

देश से और ख़बरें

बता दें कि सरकार ने पिछले साल सामान्य किस्म के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल किया था। धान की 'ए' ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 1,960 रुपये से बढ़ाकर 2,060 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था। 

खरीफ की प्रमुख फसल धान है, जिसकी बुवाई शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने जून-सितंबर की अवधि के लिए सामान्य मानसून का अनुमान लगाया है। इससे धान की फ़सल अच्छी होने की उम्मीद है। हालाँकि, इस बार केरल में मानसून देरी से आएगा। 

सम्बंधित खबरें

बीएसएनएल के लिए पैकेज

बहरहाल, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को एक अन्य महत्वपूर्ण क़दम में सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के लिए 89,047 करोड़ रुपये के पुनरुद्धार पैकेज को भी मंजूरी दी। इसने इक्विटी इन्फ्यूजन के माध्यम से कंपनी के लिए 4जी/5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन को भी मंजूरी दी। सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस क़दम के बाद बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी 1.50 ट्रिलियन से बढ़कर 2.10 ट्रिलियन रुपये की हो जाएगी।

सीसीईए ने दिल्ली में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 5,453 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी, जिसमें गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ने वाली 28.5 किमी की एक नई लाइन और द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए 1.5 किमी की एक और लाइन शामिल है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें