आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
चुनावों से पहले खरीफ फसलों के लिए एमएसपी बढ़ोतरी को मंजूरी
- देश
- |
- 7 Jun, 2023
इस साल होने वाले कई राज्यों में विधानसभा चुनावों और अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है। जानें क्या हैं ये फ़ैसले।

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि धान (सामान्य) के लिए एमएसपी 2,183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह पिछले सीजन के 2,040 रुपये प्रति क्विंटल से 7 फीसदी ज्यादा है। धान (ए ग्रेड) के लिए एमएसपी 2,203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो पिछले साल के 2,060 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक है।