कर्नाटक में कांग्रेस से शिकस्त खाने के बाद भाजपा और जेडीएस एक दूसरे के करीब आ रही है। जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दोनों दलों के बीच गठबंधन के संकेत दिए हैं।
हाल के कुछ दिनों में जेडीएस ने कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर बीजेपी का साथ दिया है। इसकी शुरुआत तब देखी गई जब नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर अन्य विपक्षी दलों की अपील को ठुकरा कर जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पहुंचे थे। इसके बाद ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद देवगौड़ा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बचाव किया था।
ऐसे में माना जा रहा है कि जेडीएस और बीजेपी करीब आ रही हैं और लोकसभा चुनाव से पहले दोनों में गठबंधन हो सकता है। गठबंधन की संभावना को तब और बल मिला जब बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर देवगौड़ा ने कहा कि ऐसी कौन सी पार्टी है जो बीजेपी के साथ नहीं गई है।