loader

इसलामोफ़ोबिया-पीड़ित लोग गए हैं मुसलिम-बहुल कश्मीर का हाल जानने : ओवैसी

यूरोपीय संसद के 27 सदस्यों की टीम के जम्मू-कश्मीर दौरे पर देश में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। कई राजनीतिक दलों के नेता, पत्रकार, बुद्धिजीवी और समाज के दूसरे तबकों के लोग खुल कर इसका विरोध कर रहे हैं। वे केंद्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठा रहे हैं। 
इसकी वजह यह है कि यूरोपीय संसद के सदस्यों यानी एमईपी की टीम में ज़्यादातर लोग फासीवादी और नात्सीवादी दलों से ताल्लुक रखते हैं। 
ऑल इंडिया मजिलस-ए-इत्तिहाद-ए-मुसलमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदउद्दीन ओवैसी ने  तंज करते हुए ट्वीट किया।  उन्होंने कहा, 'इन सासंदों का चुनाव वाक़ई अद्भुत है, ये सभी इसलामोफोबिया की बीमारी से पीड़ित हैं, नात्सी-प्रेमी हैं और मुसलिम बहुल घाटी जा रहे हैं। निश्चिय ही जनता उनका स्वागत करेगी। ग़ैरों पे रहम, अपनें पे सितम, ऐ जाने वफ़ा ये ज़ुल्म न कर!'

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा, 'स्टंट'

जम्मू-कश्मीर की प्रमुख पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यूरोपीय सांसदों के दौरे को 'स्टंट' और 'पीआर एक्ससरसाइज' क़रार दिया है। इसने एक बयान में कहा कि यह बहुत ही विडंबनापूर्ण स्थिति है कि देश के सांसदों को कश्मीर नहीं आने दिया गया है जबकि विदेशियों को यहां ले आया गया है। इससे किसी समस्या का समाधान नहीं होगा। 
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्य मंत्री महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट कर कहा, 'अगस्त से ग़ैरक़ानूनी तरीके से हिरासत में लिए गए राजनीतिक बंदियों को नए होटल में शिफ़्ट किया जा रहा है। इस पर राज्य के 3 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इस दौरान, यूरोपीय संघ के सदस्यों को बेहद सुरक्षित पिकनिक पर कश्मीर ले जाया जा रहा है। यह स्थिति सामान्य होने का नया प्रतिमान है।' बता दें कि मुफ़्ती का ट्विटर हैंडल उनकी बेटी इल्तिज़ा मुफ़्ती चला रही हैं। 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने भी सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए सवाल उठाया है कि अपने ही देश के सांसदों को कश्मीर जाने से क्यों रोका गया? उन्होंने कहा : 

यूरोप के सांसदों को कश्मीर जाने और वहाँ हस्तक्षेप करने की छूट मिली है, पर अपने देश के सांसदों और नेताओं को कश्मीर हवाई अड्डे पर पहुँचते ही हिरासत में ले लिया गया। यह तो अनूठा राष्ट्रवाद है।


प्रियंका गाँधी, महासचिव, कांग्रेस

बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने भी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश के सांसदों को कश्मीर जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।  
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सरकार की आलोचना करते हुए सवाल उठाया कि सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर क्यों नहीं  भेजा? उन्होंने इसे लोकतंत्र का अपमान क़रार दिया। 
याद दिला दें कि इसके पहले राहुल गाँधी और विपक्ष के दूसरे 11 नेता कश्मीर गए तो उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया और वहाँ से वापस भेज दिया गया। राहुल के साथ कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा, सीपीआईएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी. राजा, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा, डीएमके के तिरुचि सिवा, तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और दूसरे नेता थे। इन्हें इस आधार पर वापस कर दिया गया कि राज्य की स्थिति सुधर रही है और ऐसे में उनका वहाँ जाना ठीक नहीं होगा।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें