अमेरिका से 104 'अवैध' प्रवासी भारतीयों को बेड़ियाँ, हथकड़ियाँ लगाकर भेजने का मुद्दा शांत हुआ भी नहीं है कि अमेरिका से 487 और संभावित भारतीयों के निष्कासन का आदेश निकाला गया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इनको सम्मानजनक रूप से वापस लाने के प्रयास किए जाएँगे? 104 'अवैध' प्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीक़े से अमेरिकी सैन्य जहाज में भेजे जाने के साये में नये सिरे से संदेह जताए जा रहे हैं।
अब 487 'भारतीयों' का डिपोर्टेशन आदेश; क्या बेड़ियाँ, हथकड़ियाँ हट पाएँगी?
- देश
- |
- |
- 7 Feb, 2025
अमेरिका से 487 'भारतीयों' के डिपोर्टेशन आदेश के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बेड़ियाँ और हथकड़ियाँ हट पाएँगी? जानें इस विवाद की पूरी कहानी।

अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के तौर-तरीक़ों पर संदेह कितना गहरा है, यह इससे समझा जा सकता है कि विदेश मंत्रालय ने अब इस पर ब्रीफ़िंग दी है। अमेरिकी सैन्य जहाज में बेड़ियों, हथकड़ियों में भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे ने देश में तूफ़ान खड़ा कर दिया है। देश में उठे इस विवाद के बीच ही प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फ़रवरी को अमेरिकी यात्रा पर जा रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी मुलाक़ात होनी है। तो क्या अब वापस भेजे जाने वाले अवैध अप्रवासियों को सम्मानजनक निष्कासन हो पाएगा?