अमेरिका से 104 'अवैध' प्रवासी भारतीयों को बेड़ियाँ, हथकड़ियाँ लगाकर भेजने का मुद्दा शांत हुआ भी नहीं है कि अमेरिका से 487 और संभावित भारतीयों के निष्कासन का आदेश निकाला गया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इनको सम्मानजनक रूप से वापस लाने के प्रयास किए जाएँगे? 104 'अवैध' प्रवासी भारतीयों को अमानवीय तरीक़े से अमेरिकी सैन्य जहाज में भेजे जाने के साये में नये सिरे से संदेह जताए जा रहे हैं।