बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी की बुलडोजर राजनीति की निन्दा की है। प्रयागराज में एक्टिविस्ट आफरीन फातिमा की मां परवीन फातिमा का घर गिराए जाने के संदर्भ में मायावती ने कहा कि बुलडोजर की आड़ में समुदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है। मायावती का यह बयान ऐसे समय आया है जब समाजवादी पार्टी के सारे मुस्लिम विधायकों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। सपा नेता अखिलेश यादव मुखर होकर बुलडोजर राजनीति का विरोध तक नहीं कर पा रहे हैं। मायावती के इस बयान का संबंध दरअसल आजमगढ़ उपचुनाव से भी है।