अदालत में कुछ हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केसों (पीएमएलए) के गिरने के साथ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिर्फ "आपराधिक साजिश" के दम पर केस नहीं चलाने या किसी केस को शुरू नहीं करने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमएलए केसों में मात्र किसी केस में साजिश के आधार ईडी मामले आगे नहीं बढ़ाएगी।