प्रवर्तन निदेशालय के कई महत्वपूर्ण पीएमएलए केस अदालत में सुनवाई के दौरान गिर गये और इस केंद्रीय एजेंसी की घोर बेइज्जती देश की विभिन्न अदालतों में हुईं। इसके बाद ईडी के डायरेक्टर ने अपने स्टाफ को नई रणनीति के तहत काम करने को कहा है। जानिए क्या है वो नई रणनीति और ईडी कैसे पीएमएलए केसों में घुटनों के बल आ गई हैः
इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा । बीजेपी में शामिल होने के बाद 25 में के 23 भ्रष्टाचारियों के मामले या त बंद या जाँच ठंढे बस्ते में । ऐसा क्यों होता है ? क्या यही है मोदी का भ्रष्टाचार से लड़ने का तरीक़ा ? आशुतोष के साथ चर्चा में शीतल पी सिंह, विवेक देशपांडे और फ़िरदौस मिर्ज़ा