पिछले दिनों देश के जाने माने पत्रकार अच्युतानंद मिश्र के सम्मान समारोह के मौके पर उत्तर प्रदेश के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात हो गई। उनका कहना था कि वे 72 देशों का दौरा करके आए हैं। और अब वे इस बात से पूरी तरह सहमत हैं कि सनातन धर्म ही दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म है और उसके चिह्न और अवशेष पूरी दुनिया में मौजूद हैं। ज्यादा पूछने पर वे दावा करने लगे कि ईसाई और इस्लाम की धर्मस्थलियां भी वास्तव में सनातन धर्म की स्थलियां ही हैं। वे कह रहे थे इस बार के कुंभ में वे कोई बड़ा धमाका करने जा रहे हैं।
हिन्दुत्वः आरएसएस और योगी का सनातन शांति लाएगा या संघर्ष?
- विश्लेषण
- |
- |
- 23 Dec, 2024

सनातन धर्म पर व्यापक बहस छेड़ने का अवसर आ गया है। खासकर ऐसे समय में जब आरएसएस और तमाम भाजपा नेता सनातन धर्म को तोड़मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान आपस में विरोधाभासी हैं। सनातन धर्म की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अवधारणा हिंदू समाज में सर्वस्वीकार्य नहीं है। हिंदू धर्म के विद्वान स्वामी करपात्री ने तो आरएसएस की हिंदू धर्म की समझ को ही चुनौती दे डाली है। वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी के इस लेख को जरूर पढ़ा जाए जो सनातन धर्म की बारीकी को मौजूदा संदर्भ में समझा रहे हैंः
लेखक महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार हैं।