कोरोना वैक्सीन की कमी की दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों की शिकायतों के बाद नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिफर पड़े हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि ऐसे राज्य वैक्सीन के स्टॉक की कमी की बात कहकर 'बेकार बयान' दे रहे हैं और लोगों के बीच घबराहट पैदा कर रहे हैं।
वैक्सीन मांगी तो स्वास्थ्य मंत्री क्यों बोले राज्य निरर्थक बयान दे रहे हैं?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कोरोना वैक्सीन की कमी की दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों की शिकायतों के बाद नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ऐसे राज्य 'बेकार बयान' दे रहे हैं और लोगों के बीच घबराहट पैदा कर रहे हैं।

एक दिन पहले ही मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कहा था कि सरकार द्वारा संचालित कई टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ा है क्योंकि इसका कोविशील्ड का स्टॉक ख़त्म हो गया है। टीके की कमी की बात महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और पंजाब ने भी कही थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने हाल ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सचेत किया था कि राज्य में कई केंद्रों पर वैक्सीन ख़त्म होने को हैं। उन्होंने एक करोड़ खुराक की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि हर 1000 जनसंख्या पर राज्य को 302 वैक्सीन की खुराक मिली है जबकि गुजरात को 533, कर्नाटक को 493 और राजस्थान को 446 खुराक मिली।