मालेगाँव धमाके के मामले में जब प्रज्ञा, ले. कर्नल पुरोहित तथा उनके साथियों को गिरफ़्तार किया गया तो एटीएस को उनके कब्ज़े से एक लैपटॉप मिला जिसमें अभिनव भारत संस्था की बैठकों की रिकॉर्डिंग थी। पिछली किस्त में हमने जाना कि किस तरह ऐसी ही एक बातचीत में ले. कर्नल पुरोहित ने दावा किया था कि पिछले दो धमाके उन्होंने ही करवाए थे। आज हम उस रिकॉर्डिंग के डीटेल्स के अलावा और वार्ताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे। पहले यह जान लें कि भारत के मौजूदा संविधान के बारे में उनका क्या मानना था और वे देश को कैसा नया संविधान लागू करना चाहते थे।