तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को कहा कि वह सवाल के बदले रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए इथिक्स पैनल के आदेश के अनुसार गुरुवार (2 नवंबर) को उसके सामने पेश होंगी। एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने दो पन्नों का एक पत्र भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई से "जिरह" करने की मांग का उल्लेख किया। वकील ने ही सांसद पर संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
महुआ मोइत्रा की पेशी कल, पैनल के क्रिमिनल क्षेत्राधिकार पर सवाल उठाए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सवाल के बदले कथित रिश्वत मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की पेशी गुरुवार को संसद की इथिक्स (आचार) कमेटी के सामने होगी लेकिन उससे पहले महुआ ने कमेटी के आपराधिक क्षेत्राधिकार को लेकर सवाल उठाए हैं। यानी महुआ यह कहना चाहती हैं कि क्या इस संसदीय समिति को आपराधिक मामलों में भी इस तरह बुलाकर पूछताछ का अधिकार है?
