महाराष्ट्र में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं और राज्य के ही मुंबई शहर में भी। महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में 43 हज़ार 183 मामले दर्ज किए गए जबकि मुंबई शहर में 8646 पॉजिटिव केस आए जो एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा हैं। पिछले रविवार को पूरे राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 40 हज़ार संक्रमण के मामले आए थे। दिल्ली में भी गुरुवार को एक दिन में संक्रमण के 2790 मामले आए हैं। यह आँकड़ा बुधवार को आए संक्रमण के मामलों से 53 फ़ीसदी ज़्यादा है।
महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को जो आँकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार एक दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र ही देश में फ़िलहाल कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है। पिछले क़रीब दो हफ़्ते से राज्य में क़रीब 30 हज़ार संक्रमण के मामले आ रहे हैं। राज्य में अब तक 28 लाख 56 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 54 हज़ार 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में फ़िलहाल 3 लाख 66 हज़ार सक्रिए मामले हैं।
महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा के उपायों के लिए सख्ती बढ़ाई है। इसके अलावा लोगों की जाँच तक पहुँच बढ़ाने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट की क़ीमतें 1000 रुपये से कम कर 500 रुपये कर दी है। महाराष्ट्र कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक ने गुरुवार को कहा कि एक कोरोना के मरीज़ 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है और इसलिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और स्वच्छता बरतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बता दें कि अब तक कई ज़िलों और शहरों में काफ़ी सख्ती की गई है। कुछ जगहों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है। राज्य में 28 मार्च से ही रात का कर्फ्यू लगा दिया गया है। सार्वजनिक सभाओं पर भी प्रतिबंध लगाया जा चुका है। लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा भी चल रही है।
दिल्ली में संक्रमण में फिर तेज़ी
इस बीच दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण में काफ़ी तेज़ी आई है। 2700 से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए जो इस साल एक दिन में सबसे ज़्यादा हैं। 24 घंटे में 9 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन पहले ही 1819 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ही कहा है कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में रोज़ नए मामलों में तेज़ी जारी है और एक दिन में आए कुल मामलों के 84.61 फ़ीसदी नए मामले इन राज्यों में ही आए हैं।
बता दें कि सरकार ने बुधवार के लिए गुरुवार को जो कोरोना संक्रमण के आँकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक़ एक दिन में संक्रमण का यह आँकड़ा 72,330 तक जा पहुँचा है। यह बीते साल 11 अक्टूबर के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 11 अक्टूबर को कोरोना के 74,383 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। भारत में अब तक कुल 1,22,21,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है और 459 लोगों की मौत हुई है।
अपनी राय बतायें