महाराष्ट्र में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं और राज्य के ही मुंबई शहर में भी। महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में 43 हज़ार 183 मामले दर्ज किए गए जबकि मुंबई शहर में 8646 पॉजिटिव केस आए जो एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा हैं। पिछले रविवार को पूरे राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 40 हज़ार संक्रमण के मामले आए थे। दिल्ली में भी गुरुवार को एक दिन में संक्रमण के 2790 मामले आए हैं। यह आँकड़ा बुधवार को आए संक्रमण के मामलों से 53 फ़ीसदी ज़्यादा है।