महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट की ओर से दायर की गई याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की ओर से रखी गई तमाम दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 1 अगस्त तय की है।
महाराष्ट्र संकट: 1 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
- देश
- |
- |
- 20 Jul, 2022
देखना होगा कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के गुटों के बीच चल रहे सियासी घमासान में सुप्रीम कोर्ट 1 अगस्त को क्या फैसला देगा?

अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद कहा कि जरूरत पड़ने पर कुछ मुद्दों को बड़ी बेंच के पास भेजा जा सकता है। सीजेआई एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने याचिकाओं पर सुनवाई की।