महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर संसद में भी इस मुद्दे पर ज़बर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों द्वारा शोर-शराबे और नारों की गूँज के बीच लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही को मंगलवार दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। इससे पहले भी दोनों सदनों में कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन दोपहर दो बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी हंगामा नहीं थमा। दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र में ‘ग़लत’ तरीक़े से बीजेपी द्वारा सरकार बनाए को लेकर आरोप लगाया कि ‘लोकतंत्र की हत्या’ की जा रही है। इसी मुद्दे पर संसद भवन परिसर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस सदस्य हाथों में बैनर लिए चल रहे थे जिसपर लिखा था- 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो'।
महाराष्ट्र मुद्दे पर भारी हंगामे से संसद की कार्यवाही कल दोपहर तक स्थगित
- देश
- |
- |
- 25 Nov, 2019
महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर संसद में भी इस मुद्दे पर ज़बर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों द्वारा शोर-शराबे और नारों की गूँज के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही को मंगलवार दोपहर दो बजे तक स्थगित करना पड़ा है।

इससे पहले लोकसभा में विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रश्न काल के दौरान 'संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो' के नारे लगाए। हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। 'महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या' को लेकर कांग्रेस, आईयूएमएल, टीएमसी ने पहले ही स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था।