महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर संसद में भी इस मुद्दे पर ज़बर्दस्त हंगामा हुआ। विपक्षी दलों द्वारा शोर-शराबे और नारों की गूँज के बीच लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही को मंगलवार दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा है। इससे पहले भी दोनों सदनों में कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था। लेकिन दोपहर दो बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी हंगामा नहीं थमा। दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने महाराष्ट्र में ‘ग़लत’ तरीक़े से बीजेपी द्वारा सरकार बनाए को लेकर आरोप लगाया कि ‘लोकतंत्र की हत्या’ की जा रही है। इसी मुद्दे पर संसद भवन परिसर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस सदस्य हाथों में बैनर लिए चल रहे थे जिसपर लिखा था- 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो'।