महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ से 15 मौतों के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेर लिया है। उनके निशाने पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हैं। सरकार एक तरफ भगदड़ से मौत का आंकड़ा जारी नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ मोदी मौतों पर परिवारजनों से अफसोस जता रहे हैं। इलाहाबाद में हालात सामान्य हो रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जैसे बाबाओं ने भगदड़ को छोटी घटना बताना शुरू कर दिया है लेकिन विपक्ष का हमला जारी है।
महाकुंभ भगदड़ः विपक्ष ने डबल इंजन सरकार को घेरा- सेना को सौंपो
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
महाकुंभ भगदड़ पर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार बुरी तरह घिर गई है। तमाम विपक्षी दलों ने सरकारी बदइंतजामी, वीवीआईपी आवाजाही को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह भी जानिये कि योगी और मोदी ने क्या फरमाया हैः
