महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ से 15 मौतों के बाद विपक्षी दलों ने सरकार को घेर लिया है। उनके निशाने पर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक हैं। सरकार एक तरफ भगदड़ से मौत का आंकड़ा जारी नहीं कर रही है तो दूसरी तरफ मोदी मौतों पर परिवारजनों से अफसोस जता रहे हैं। इलाहाबाद में हालात सामान्य हो रहे हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी जैसे बाबाओं ने भगदड़ को छोटी घटना बताना शुरू कर दिया है लेकिन विपक्ष का हमला जारी है।