कर्नाटक के कुछ मंदिरों में सोमवार सुबह 5 बजे कुछ मंदिरों में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और भजन बजाए गए। इसका आह्वान श्रीराम सेना के प्रमोद मुथालिक ने किया था। पुलिस का दावा है कि उसने कुछ स्थानों पर श्रीराम सेना के लोगों को मंदिर जाते हुए हिरासत में भी लिया। श्रीराम सेना ने कहा कि उसने यह कदम मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अज़ान के खिलाफ उठाया है। मुसलमानों को मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाना ही होगा। श्रीराम सेना ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी सरकार की निष्क्रियता की वजह से मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल हो रहा है।





श्रीराम सेना समेत कई हिंदू संगठनों ने सोमवार सुबह 5 बजे हनुमान चालीसा अभियान शुरू करने की धमकी दी थी। सोमवार सुबह 5 बजे हिंदू भक्ति गीत बजाने के लिए मैसूर के हनुमान मंदिर में इकट्ठा हुए लोगों के समूह में सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक भी थे।