लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए 57 सीटों पर 1 जून को मतदान होगा। इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। क़रीब 80 दिनों तक चुनाव प्रचार के बाद शनिवार को मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनाव के बाद से यह दूसरा सबसे लंबा संसदीय चुनाव रहा है। मतदान समाप्त होने के बाद, सभी की निगाहें एग्जिट पोल और 4 जून को आने वाले नतीजों पर होंगी।